मन्दिर की भूमि को कब्जा मुक्त कराने के लिए पुजारी ने एसडीएम से लगाई गुहार

  • भूमाफियाओं पर लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप

शिवगढ़,रायबरेली। थाना क्षेत्र के गुमावां पुलिस चौकी अन्तर्गत पूरे रानी मजरे नेरथुवा स्थित राम जानकी मन्दिर के 90 वर्षीय वृद्ध पुजारी बाबा रामपियारे दास ने महराजगंज उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर मन्दिर की भूमि को भूमाफियाओं के कब्जे से कब्जा मुक्त कराने की मांग की है।

भूमाफियाओं के भय से वर्तमान समय में थाना क्षेत्र के चुन्नीलाल खेड़ा मजरे गूढ़ा में झोपड़ी रखकर रह रहे बुजुर्ग सन्यासी बाबा रामपियारे दास ने एक महिला सहित 3 लोगों के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया है। प्रार्थना पत्र में लिखा है कि सन्यासी बुजुर्ग व्यक्ति है। जिसके नाम दर्ज भूमि गाटा संख्या 2338, 2482, 2493, 3006,3007,3785,3786 कुल 7 बीघा जमीन है जिस पर भू माफियाओं ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है।

आरोप है कि भू माफिया मन्दिर की भूमि को हड़पने की फिराक में है। मना करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी है। पुजारी ने यह भी आरोप लगाया है कि मंदिर की भूमि पर खड़ी फसल को देखने के लिए वह जब जाता है तो भूमाफिया द्वारा ना ही उसे फसल देखने दिया जाता हैं और ना ही कुटी में जाने देते हैं।

90 वर्षीय बुजुर्ग पुजारी ने जान माल की रक्षा एवं मन्दिर की भूमि को भू माफियाओं से कब्जा मुक्त कराने की मांग की है। महराजगंज उप जिलाधिकारी रजित राम गुप्ता ने बताया कि पुजारी द्वारा दिया गया प्रार्थना पत्र मिला है। जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *