मेरी माटी मेरा देश अभियान” के तहत सभी विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित

बछरावां। भारत में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों तथा जनमानस में ‘मेरी माटी, मेरा देश’ की अवधारणा से देश की स्वतंत्रता मे अपना योगदान तथा सब कुछ न्योछावर करने वाले वीर सपूतों और देश की प्रगति यात्रा की याद दिलाने तथा देश भावना को विकसित करने के उद्देश्य से विकास क्षेत्र के समस्त परिषदीय विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। जिसमें आज 13अगस्त रविवार को मेरी माटी- मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत आज प्राथमिक विद्यालय गोझवा में सर्वप्रथम प्रधानाध्यापक आशुतोष शुक्ल,अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ- बछरावां द्वारा झण्डा रोहण किया गया।बच्चों से वीर-सपूतों के रूप में बहुत ही आकर्षक अभिनय कराया गया।बच्चों ने बड़े ही अच्छे उल्लास एवं भावपूर्ण ढंग से अमर सपूतों के अभिनय को प्रदर्शित किया।इसके बाद शिक्षिकाओं के सहयोग से बच्चों ने बहुत ही सुंदर रंगोली का निर्माण किया,निश्चित तौर से रंगोली के निर्माण से बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा का विकास होता है और उनके अंदर आत्मिक बल बढ़ता है, आत्मिक शक्तियों का भी विकास होता है। इन सब कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चे बहुत ही उत्साहित दिखे ,बच्चों में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ,। बच्चे आज विद्यालय में मध्यान भोजन मीनू से अलग विशेष भोजन पाकर बहुत ही हर्षित और प्रफुल्लित दिखे।निश्चित तौर से यह स्वर्णिम अवसर बच्चों के जीवन में एक नए आयाम उद्घाटित करेगा और विद्यालय दिन के दिन शैक्षिक गतिविधियों में नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा।उक्त समस्त कार्यक्रम विद्यालय की शिक्षिका संगीता गौतम,एवं शिक्षा मित्र पुष्पा मिश्रा, आंगनबाड़ी कार्यकर्तीआरती गुप्ता द्वारा कुशलता पूर्वक सम्पन्न कराये गये,और रंगोली प्रतियोगिता भी सम्पन्न करवायी गयी। आशुतोष शुक्ल ने आज बच्चों को खेलकूद कराते हुए बताया कि खेलकूद से शरीर व मष्तिष्क स्वस्थ रहता है,जिससे बच्चों में शिक्षा के प्रति अभिरूचि में वृद्धि होती है।ज्ञात हो कि मेरा देश मेरी माटी के तहत बेसिक स्कूलों में निर्धारित कार्यक्रमों का आयोजन 9 अगस्त से ही स्कूलों में माटी गीत गायन के साथ ही कई कार्यक्रम हो रहे हैं.तो वहीं आज रविवार को बच्चों के लिए स्कूलों में विशेष भोजन की व्यवस्था की गई. इसी के साथ बच्चों के बीच कविता गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 14 अगस्त को बच्चों के लिए कठपुतली जादू के कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *