Young man's braid cut, sacred thread broken in police station... Amazing hooliganism of MP police, people surrounded SP office

थाने में युवक की चोटी काटी, जनेऊ तोड़ा… MP पुलिस की गजब की गुंडई, लोगों ने SP ऑफिस घेरा

MP : मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के पहाड़ी गांव में बीते दिन सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई थी.

इस घटना के बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया था.

पुलिस ने इस मामले में कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी

जिसमें पीड़ित नरेन्द्र मिश्रा भी शामिल था.

मध्य प्रदेश के मऊगंज में शाहपुर थाने में एक युवक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है

मध्य प्रदेश के मऊगंज में शाहपुर थाने में एक युवक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है.

यहां एक युवक ने आरोप लगाया कि इस दौरान उसकी चोटी काट दी गई

और उसका जनेऊ भी तोड़ दिया गया और थाने में उसके साथ जमकर मारपीट की गई.

घटना से नाराज ब्राह्मण समाज के लोगों ने मऊगंज एसपी को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग की है.

वहीं इस मामले के सामने आने के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री से दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है.

परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर शव को सड़क पर रखकर जाम लगाया 

मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के पहाड़ी गांव में बीते दिन सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई थी.

इस घटना के बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया था.

पुलिस ने इस मामले में कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी

जिसमें पीड़ित नरेन्द्र मिश्रा भी शामिल था.

पीड़ित नरेन्द्र मिश्रा का आरोप है कि पुलिस ने उसे घर से हिरासत में लिया

और थाने ले गए जहां पुलिस के साथ कुछ प्राइवेट लोग भी मौजूद थे.

 

Young man's braid cut, sacred thread broken in police station... Amazing hooliganism of MP police, people surrounded SP office

युवक ने लगाए संगीन आरोप

युवक ने आरोप लगाया की थाना प्रभारी ने अपने स्टाफ और प्राइवेट लोगों की मदद से ना सिर्फ बर्बरता से उसकी पिटाई की बल्कि उसके सिर से बालों की चुटिया तक उखाड़ दी

और उसका जनेउ भी तोड़ दिया.

फिलहाल इस मामले को लेकर आक्रोषित ग्रामीणों के साथ ब्राम्हण समाज के लोग सोमवार को मउगंज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे

और दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की मांग की.

इस मामले में मऊगंज के एडिशनल एसपी नें बताया कि लोगों नें आवेदन पत्र दिया है

जिसमें नरेन्द्र मिश्रा नाम के युवक के साथ मारपीट करने का आरोप है. मामले की जांच की जा रही है

और जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पटवारी ने कसा तंज

वहीं इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी ट्वीट करते हुए कहा की भाजपा सरकार ने मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में पुलिसवालों की भर्ती की है या गुंडों की?

शाहपुर में ब्राह्मण युवक नरेंद्र मिश्र, जिसने शराब माफिया के खिलाफ आवाज उठाई,

उस पर पुलिस ने बर्बरता से हमला किया,

जिसके बाद इन वर्दीवाले गुंडों ने ब्राह्मण भाई की चोटी उखाड़ी,

जो न केवल अमानवीय कृत्य है, बल्कि हिंदू परंपराओं का भी अपमान है.

आखिर कब तक मेरे प्रदेश में माफिया सरकार का जंगलराज बना रहेगा?

मुख्यमंत्री जी को तुरंत ऐसे पुलिस अधिकारियों को निलंबित करके कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए,

अन्यथा थाने में बैठकर पूरी कांग्रेस पार्टी के साथ मैं खुद एफआईआर लिखवाऊंगा.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *