Sonbhadra: The father himself ruined the daughter's marriage... The father was angry with the love marriage, got the son-in-law murdered by giving 20 lakh betel nuts.

Sonbhadra: पिता ने ही उजाड़ा बेटी का सुहाग… लव मैरिज से नाराज था पिता , 20 लाख सुपारी देकर  मर्डर करवा दिया दामाद का 

श्री डेस्क : यूपी के सोनभद्र में साल 2023 के मई महीने में सीमा पटेल और राजेश गुप्ता ने लव मैरिज की थी.

परिवार के खिलाफ जाकर दोनों ने मंदिर में शादी कर ली थी

जिससे सीमा के पिता ललित पटेल खुश नहीं थे.

तभी से सीमा का पिता ललित, बेटी के पति राकेश की हत्या करने का षड्यंत्र रच रहा था.

उसने इसी के लिए तीन बदमाशों को सुपारी दी थी.

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में एक पिता ही अपनी बेटी की खुशियों का दुश्मन बन बैठा

बेटी के सुहाग को खत्म करने के लिए पिता ने एक खतरनाक प्लान बनाया

और भाड़े के तीन गुंडों  से दामाद की हत्या करवा दी.

बेटी की लव मैरिज से नाराज पिता ने उसका सुहाग उजाड़ दिया.

बेटी ने अपने मर्जी से दूसरे कास्ट के युवक से शादी की थी

और पिता को लव मैरिज इतनी नागवार गुजरी कि उसने ऐसा खौफनाक काम किया.

Sonbhadra: The father himself ruined the daughter's marriage... The father was angry with the love marriage, got the son-in-law murdered by giving 20 lakh betel nuts.

पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए पिता सहित चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

दरअसल बीते 10 सितंबर को चोपन थाना क्षेत्र के गुरमुरा निवासी 25 साल के राजेश गुप्ता की गोली मारकर और चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई थी.

ये वारदात मृतक के घर से 100 मीटर की दूरी पर हुई थी.

दिनदहाड़े इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी मच गई थी.

पुलिस और कानून व्यवस्था को बदमाशों ने खुली चुनौती दी थी.

इस बात की भी जानकारी सामने आई है कि घटना के वक्त पत्नी गर्भवती थी.

बेटी की पसंद से शादी नागवार गुजरी

साल 2023 के मई महीने में सीमा पटेल और राजेश गुप्ता ने लव मैरिज की थी.

परिवार के खिलाफ जाकर दोनों ने मंदिर में शादी कर ली थी जिससे सीमा के पिता ललित पटेल खुश नहीं थे.

तभी से सीमा का पिता ललित, बेटी के पति राकेश की हत्या करने का षड्यंत्र रच रहा था.

उसने इसी के लिए तीन बदमाशों को सुपारी दी थी.

इसके लिए बदमाशों को 15-20 लाख की बात हुई थी.

90 हजार रुपए एडवांस के रूप में दिया गया था.

पुलिस का कहना है कि बदमाश काफी दिनों से राकेश की रेकी कर रहे थे.

पहले भी उनपर हमला किया गया था लेकिन वो बच गए थे, लेकिन इस बार उनकी मौत हो गयी।

ललित ने बदमाशों से दोबारा संपर्क कर घटना को अंजाम देने का दबाव बनाया था

वरना एडवांस लिए पैसे को वापस करने की बात की थी.

पहले भी हुआ था हमला

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी विनोद कुमार गौड़ निवासी रेनूकूट, सुरेन्द्र कुमार गौड़ निवासी ग्राम डुमरडीहा थाना दुद्धी, आशीष कुमार भारती निवासी ग्राम रेहटा थाना अनपरा, ललित से बकाया पैसा लेने चोरपनिया के जंगल में आए थे,

तभी पुलिस ने मूखबिर की सूचना पर इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया

और उनके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल किया गया तमंचा, चाकू, मोटर साइकिल और मोबाइल फोन बरामद किया.

पुलिस ने चारों के ऊपर मामला दर्ज कर लिया है और मामले में आगे की जांच कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *