शौंच गए युवक के साथ हुई मारपीट, पुलिस ने नही दर्ज किया मुकदमा
रायबरेली। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के रानी का पुरवा मजरे असहन जगतपुर में शौच के लिए जा रहे युवक के साथ मारपीट हुई जिसमें घायल युवक के परिजनों ने युवक के कान का पर्दा फटने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। परिजनों का आरोप है कि 3 दिन हो गए पुलिस ने न ही मेडिकल कराया और न ही मुकदमा नहीं दर्ज किया, पुलिस आरोपियों को बचाने में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक असहन जगतपुर के रहने वाला युवक जसकरन पुत्र माताफेर जो की शाम बृहस्पतिवार की शाम करीब 7 बजे शौच के लिए जा रहा था रास्ते में गांव के ही आंसू सिंह ने कहासुनी शुरु कर दी पीड़ित के मुताबिक बात इतनी बढ़ गई कि आशू सिंह ने लात घूचों से उसकी पिटाई कर दी। जिसमें युवक के कान का पर्दा फट गया।पीड़ित युवक के पिता माता फेर ने गुरुवार को थाने में तहरीर दी लेकिन शनिवार तक मुकदमा नहीं दर्ज हुआ। जिसको लेकर परिजनों में रोष है परिजनों का कहना है कि पुलिस 3 दिन से न मेडिकल करा रही है और ना ही मुकदमा लिख रही है। पुलिस अपराधी को बचाने में जुटी है। इस बारे में जब थाना प्रभारी राकेश चन्द्र आनंद से बातचीत की गई तो उनका कहना था कि जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी










