आपने भी ले रखा है लोन, तो पढ़े ये खबर, अब देनी होगी ज्यादा ईएमआई
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया आज रेपो रेट में बढ़ोत्तरी का ऐलान कर दिया है। रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को 50 बेसिस प्वाइंट बढ़ा दिया है, जिसके बाद रेपो रेट 4.90 फीसदी हो गया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने रेपो रेट में बढ़ोत्तरी का ऐलान किया। जिस तरह से महंगाई दर में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है उसपर नियंत्रण करने के लिए रिजर्व बैंक ने यह फैसला लिया है। रिजर्व बैंक की 6 सदस्यों की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की सिफारिश की थी, क्योंकि महंगाई दर रिजर्व बैंक की तय सीमा से कहीं अधिक है। एक्सपर्ट का मानना है कि पिछले कई महीनों से महंगाई दर पर नियंत्रण पाना मुश्किल हो रहा है और यह तय सीमा से कहीं अधिक है, ऐसे में रिजर्व बैंक को यह फैसला लेना ही था।
हाल ही में एक इंटरव्यू में आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि जून महीने में ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी के लिए बहुत दिमाग लगाने की जरूरत नहीं है। जिसके बाद से ही माना जा रहा था कि ब्याज दरों में आज बढ़ोत्तरी निश्चित है, खुद आरबीआई के गवर्नर ने इसका पिछले महीने इशारा कर दिया है, तो ऐसे में लोगों के मन में सवाल सिर्फ इतना ही रह गया था कि कितनी बढ़ोत्तरी की जाएगी।
वरिष्ठ अर्थशास्त्री सुवोदीप रक्षित का कहा था कि हमे उम्मीद है कि रिजर्व बैंक रेपो रेट में 40 बेस प्वाइंट की बढ़ोत्तरी कर सकता है। लेकिन हमे 35-50 बेसिस प्वाइंट के लिए तैयार रहना चाहिए क्योंकि हम कोरोना काल से पहले की स्थिति में पहुंचना चाहते हैं। पिछले महीने आरबीआई ने रेपो रेट में 40 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोत्तरी की थी और रेपो रेट 4.4 फीसदी हो गया था। पिछले दो सालों में पहली बार यह बढ़ोत्तरी की गई थी। बता दें कि रेपो रेट वह दर होती है जिस दर पर रिजर्व बैंक अन्य बैंको को छोटी अवधि के लिए पैसा देता है।