प्रधानमंत्री स्वनिधि व स्वयं सहायता समूह से महिलाओं को मिला 6 लाख रूपये लोन
मुन्ना सिंह/बाराबंकी : पीएम स्वनिधि एवं स्वयं सहायता समूह ऋण योजना के तहत सिद्धौर ब्लाक क्षेत्र के तपापुर मजरा मदारपुर रोशन जमा खां के जय भोले बाबा महिला स्वयं सहायता समूह अध्यक्ष को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा 6 लाख रूपये का ऋण उपलब्ध कराया गया है। गुरुवार ब्लॉक मिशन मैनेजर सिद्धौर सबा फातिमा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूह को बैंकों द्वारा सीसीएल लोन सुविधा है।
इसके तहत लखनऊ जनपद के लोक भवन में उक्त समूह अध्यक्ष व तपापुर निवासिनी सरोज कुमारी व आरती कुमारी को छह लाख रूपये लोन का चेक प्रदान किया गया। जो कोठी कस्बा स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा उस्मानपुर से लोन की रकम मिलेगी। उन्होंने बताया कि समूह अध्यक्ष ने इस रूपये से दूध डेयरी का संचालन करने संकल्प लिया है। उनकी इस कामयाबी से क्षेत्र में खुशी की लहर है।