180 दिव्यांग बच्चों को मिलेगे उपकरण

मुन्ना सिंह/बाराबंकी : समग्र शिक्षा अभियान तहत केसरगंज स्थित बीआरसी कार्यालय परिसर पर मेजरमेंट कैंप बीएसए संतोष देव पांडे के निर्देश पर आयोजन किया गया। जो जिला सामान्य समेकित शिक्षा सुधा जायसवाल व बीईओ सिद्धौर प्रमोद उपाध्याय के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। जहां सिद्धौर क्षेत्र से पहुंचे 180 दिव्यांग बच्चों का एल्मिको कानपुर टीम ने उनका दिव्यांगता मापन किया। जिसमे राकेश कुमार पीएडमो, अशोक प्रताप सिंह ऑडियो लार्जेस्ट व वैभव शुक्ला डाटा मैन शामिल थे।

इनके द्वारा परीक्षण में 20 बच्चों कान की मशीन, 35 बच्चों को एमआर किट, 40 बच्चों को ट्राई साइकिल व 20 बच्चों को रोलेटर आदि उपकरण वितरण हेतु चिन्हित किया गया। जिन्हें 10 नवंबर को उपकरण प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर स्पेशल एजुकेटर सविता नंद मिश्रा, सलीमुद्दीन, अरविंद मिश्र मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *