श्री बरखण्डीनाथ महादेव के भण्डारे में उमड़ा आस्था का सैलाब
- श्री रामचरितमानस, रुद्राभिषेक के बाद शुरू हुआ भण्डारा देर रात तक चला
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के प्रसिद्ध श्री बरखण्डीनाथ महादेव मन्दिर प्रांगण में भोलेनाथ का विशाल भण्डारा सम्पन्न हुआ। भण्ड़ारे में पूण्य की लालसा से पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने मन्दिर में माथा टेककर प्रसाद ग्रहणकर मनोकामनाएं मांगी।
भण्डारे के आयोजन अनिल शुक्ला ने बताया कि श्री रामचरितमानस पाठ के समापन के पश्चात शुक्रवार को 5 घण्टे तक मंत्रोंच्चारण के साथ महारुद्राभिषेक किया गया। जिसके समापन के पश्चात शायंकाल भण्डारे का शुभारम्भ किया गया जो रात तक चला।
भण्डारे में आयोजित कीर्तन में श्रद्धा म्यूजिकल ग्रुप के गायक रिंकू जायसवाल एवं ग्रुप के सदस्यों ने भोलेनाथ की महिमा पर आधारित ज्ञानवर्धक कीर्तन गाकर श्रद्धालुओं को मंत्र मुक्त कर दिया। भण्डारे में दूर दराज से आए श्रद्धालुओं ने श्री बरखण्डीनाथ महादेव की महिमा का बखान करते हुए कहा कि भोलेनाथ की कृपा से भक्तों के हर बिगड़े काम में जाते हैं। श्री बरखण्डीनाथ महादेव बड़े दयालु और कृपालु हैं। जिनके स्मरण मात्र से भक्तों के संकट दूर हो जाते हैं।
इस मौके पर पूर्व पिपरी प्रधान एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नन्दकिशोर तिवारी, राजकुमार शुक्ला,पूर्व नगर पंचायत चेयरमैन प्रत्याशी अर्चना पासी, राजकुमार पासी,, रामू शुक्ला, मनोज शुक्ला, अनुज शुक्ला, गौरव शुक्ला, जयशंकर मिश्रा, अभिषेक अवस्थी, राजकिशोर बाजपेई,अमित मिश्रा, रमेश मौर्य, हरिशंकर तिवारी, जमुना प्रसाद, शिव शंकर वर्मा, अरविंद सैनी, तिलकराम मौर्य, दुर्गेश अवस्थी सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी