शिक्षिका द्वारा छात्रों से कार धुलाने का वीडियो वायरल
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के एक परिषदीय विद्यालय की शिक्षिका द्वारा छात्रों से कार धुलवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरस हो रहा है जिससे शिक्षा विभाग में हडकम्प मच गया। वीडियो प्राथमिक विद्यालय ओसाह का बताया जा रहा है जिसमें शिक्षिका द्वारा छात्रों से पढ़ाई की जगह कार धुलवाई जा रही है।
वायरल वीडियो में छात्रों के साथ शिक्षिका भी नजर आ रही हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अभिभावकों में नाराजगी दिखाई दे रही है। हालांकि वायरल वीडियो को लेकर शिक्षा विभाग छात्रों से कार धुलवाने वाली शिक्षिका के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है यह भविष्य के गर्भ में छिपा है।
शिवगढ़ खण्ड शिक्षाधिकारी गौतम प्रकाश ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है बच्चों से बच्चों से जानकारी ली जाएगी कि कौन-कौन से छात्रों को कार धुलने के लिए लगाया गया था जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी