ओसाह में चोरों सेंध लगाकर 2 दुकानों से पार कर दिया हजारों का माल
- चोरी की वारदात से व्यापारियों में दहशत का माहौल
शिवगढ़,रायबरेली। थाना क्षेत्र के ओसाह बाजार में बेखौफ चोरों ने 2 दुकानों में नकब काटकर हजारों का सामान पार कर दिया जिससे व्यापारियों में दहशत का माहौल व्याप्त है। गौरतलब हो कि छत्ता का पुरवा मजरे ओसाह के शुभम सिंह पुत्र सूर्यबक्स सिंह विगत कई वर्षों से ओसाह बाजार में मेंथा ऑयल खरीदते है।
देर रात बेखौफ चोर सेंध लगाकर हजारों रुपए का तेल उठा ले गए। इसी के पास स्थित नेवलगंज मजरे तौली के बंश बहादुर का होटल है उसमे भी चोरों ने नकदी एवं कीमती मीठाई छेना आदि पार कर दिया। थानाध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया की तहरीर मिली है जांच की जा रही है जल्द ही चोर पकड़े जाएंगे।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी