भारी सुरक्षा के बीच बार एसोसिएशन के चुनाव सम्पन्न,पूर्व प्रमुख सुनील सिंह ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष का किया स्वागत

मुन्ना सिंह/बाराबंकी : हैदरगढ़ तहसील बार एसोसिएशन के चुनाव मे अध्यक्ष पद के लिए हुए रोमांचक मुकाबले इसी क्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पर विजई जितेंद्र नाथ पांडे को 115, सुभाष दीक्षित 69, उपाध्यक्ष प्रथम ज्ञान प्रकाश त्रिवेदी को 124, कमल कुमार पांडे 56 ,उपाध्यक्ष द्वितीय सुनील वर्मा 99 ,विकास ओझा 74, महामंत्री कुंवर बहादुर यादव 130, संतोष शुक्ला 56 ,संयुक्त मंत्री प्रशासन मित्र सेन वर्मा 138, आशीष मिश्रा 47, संयुक्त मंत्री प्रशासन अखिलेश मिश्रा 118, महावीर को72 ,कनिष्ठ कार्यकारिणी पद पर रामकरन रावत संतोष वर्मा व राजकुमार श्रीवास्तव चुने गए। चुनाव अधिकारी राजेंद्र कुमार बाजपेई व जगदीश शर्मा ने शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया।

जीत की खुशी में वकीलों ने जीते हुए पदाधिकारियो को माल्यार्पण कर मिठाइयां बांटी। वही महामंत्री पद के लिए हुए एकतरफा मुकाबले में कुंवर बहादुर यादव ने संतोष शुक्ला को 75 मतों से पराजित करने में सफलता हासिल की है। गुरुवार की शाम भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुए चुनाव में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ-साथ एक कंपनी पीएसी भी लगाई गई थी। सुबह 9:00 बजे से 2:30 बजे तक तहसील सभागार में चले मतदान में विभिन्न पदों के लिए काले 188 अधिवक्ता मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया।

3:00 से लेकर 7:00 तक चली मतगणना में अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे रामप्रताप सिंह को 97 मत एवं उनके प्रतिनिधि पूर्व अध्यक्ष अचल कुमार मिश्रा को 83 एवं तीसरी प्रत्याशी रहे हरि किशोर मिश्रा को केवल पांच मतदाताओं का समर्थन हासिल हो सका।

इसी क्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पर विजई जितेंद्र नाथ पांडे को 115, सुभाष दीक्षित 69, उपाध्यक्ष प्रथम ज्ञान प्रकाश त्रिवेदी को 124, कमल कुमार पांडे 56 ,उपाध्यक्ष द्वितीय सुनील वर्मा 99 ,विकास ओझा 74, महामंत्री कुंवर बहादुर यादव 130, संतोष शुक्ला 56 ,संयुक्त मंत्री प्रशासन मित्र सेन वर्मा 138, आशीष मिश्रा 47, संयुक्त मंत्री प्रशासन अखिलेश मिश्रा 118, महावीर को72 ,कनिष्ठ कार्यकारिणी पद पर रामकरन रावत संतोष वर्मा व राजकुमार श्रीवास्तव चुने गए। चुनाव अधिकारी राजेंद्र कुमार बाजपेई व जगदीश शर्मा ने शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया। जीत की खुशी में वकीलों ने जीते हुए पदाधिकारियो को माल्यार्पण कर मिठाइयां बांटी। इस अवसर पर त्रिवेदीगंज के पूर्व ब्लाक प्रमुख सुनील सिंह , यश कारन तिवारी बार अध्यक्ष, संजय सिंह हरिश्चंद्र सिंह, मंसाराम यादव, विभोर गुप्ता, आलोक तिवारी,पुनीत शुक्ला, वासुदेव वर्मा,ओम प्रकाश चौहान आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *