प्रधान विष्णु स्वामी के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर
शिवगढ़,रायबरेली। सराय छात्रधारी गांव के रहने वाले प्रधान विष्णु गोस्वामी के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। हमेशा सबके सुख दुख में साथ खड़े रहने वाले सरल एवं मिलनसार व्यक्तित्व के धनी विष्णु गोस्वामी पिछले कई वर्षों से अस्वस्थ्य चल रहे थे। जिनका बुधवार को सराय छात्रधारी स्थित निज आवास पर अपराहन 2 बजे आकस्मिक निधन हो गया। विष्णु कुमार गोस्वामी दूसरी बार सराय छात्रधारी से ग्राम प्रधान निर्वाचित हुए थे। किन्तु दूसरी बार उनकी प्रधानी का कार्यकाल पूरा होने से पहले ही सराय छात्रधारी ग्राम पंचायत नवसृजित शिवगढ़ नगर पंचायत में विलेय हो गई।
विष्णु कुमार गोस्वामी जिनकी अंतिम दर्शन यात्रा में लोगों का तांता लगा रहा।जिनके निधन पर समाजसेवी आशू सिंह, अखिलेश पटेल, ललित तिवारी, पंकज मिश्रा ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधान विष्णु गोस्वामी के निधन से क्षेत्र की अपूर्णनीय क्षति हुई है। जिसकी कभी भरपाई नहीं की जा सकती।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी