ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बैंती गांव के रहने वाले 27 वर्षीय बाइक सवार युवक को ट्रक ने सामने से जोरदार मार दी जिससे युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। गौरतलब हो कि थाना क्षेत्र के बैंती गांव का रहने वाला युवक अरुण मौर्य रोज की तरह हैदरगढ़ स्थित अपनी मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान पर जा रहा था। तभी प्रातः लगभग साढ़े 10 बजे बांदा बहराइच हाईवे पर हैदरगढ़ की ओर से आ रहे ट्रक ने हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के कनवा गांव के पास युवक की बाइक में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के साथ ही बाइक सवार युवक अरुण मौर्य गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे ग्रामीणों ने आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ पहुंचाया जहां खबर लिखे जाने तक युवक का इलाज चल रहा था। वहीं घटनास्थल पर खड़े कुछ बाइक सवार युवकों ने ट्रक का पीछा कर ट्रक को शिवगढ़ थाना क्षेत्र के पिपरी पुल के पास रोककर पुलिस के हवाले कर दिया।
