जल ही जीवन है : बीडीओ मलिक मसूद अख्तर
- जल जीवन मिशन के तहत चार दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारम्भ।
शिवगढ़,रायबरेली। जल जीवन मिशन कार्यक्रम अन्तर्गत हर घर शुद्ध जल पहुंचाने के उद्देश्य से शिवगढ़ ब्लॉक सभागार में आरना फाउंडेशन लखनऊ द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों स्वयं सहायता समूह की महिलाओं व आशा बहुओं के चार दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया गया।
प्रशिक्षण का शुभारम्भ शिवगढ़ खण्ड विकास अधिकारी मलिक मसूद अख्तर द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। इस अवसर पर खड विकास अधिकारी ने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों स्वयं सहायता समूह की महिलाओं व आशा बहुओं से अपील करते हुए कहा कि मन लगाकर शिक्षा प्राप्त करें, ताकि जल संरक्षण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें।
उन्होंने कहा कि दिनों-दिन पेयजल संकट गहराता जा रहा है। सबके सहयोग से ही बूंद-बूंद जल बचाकर पेयजल संकट से निपटा जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने जीवन में शुद्ध जल के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जल ही जीवन है। जल के बिना जीवन की परिकल्पना नहीं की जा सकती।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी