बहुदाखुर्द, नेरथुआ में हुआ विकसित संकल्प यात्रा का आयोजन
- ग्रामीणों को दी गई महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी
शिवगढ़ (रायबरेली) क्षेत्र के ग्राम पंचायत नेरथुवा व बहुदाखुर्द में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया जिसमे भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।नेरथुवा में सुबह 10 बजे व बहुदाखुर्द में दोपहर 2 बजे से विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे शासन द्वारा गठित ग्राम स्तरीय समिति के सभी सदस्यों द्वारा शासन के दिये गये निर्देशों के क्रम में अपने-अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी दी गयी। साथ ही योजना से लाभान्वित लाभार्थियों द्वारा उनकी जुबानी उनकी कहानी से ग्रामीणों को अवगत कराया गया एवं प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
खण्ड विकास अधिकारी साबिर अनवर ने कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास एवं विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्यों की जानकारी दी। कृषि रक्षा इकाई प्रभारी एवं एडीओ कृषि दिलीप सोनी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, कृषि यंत्रीकरण, जैविक खेती, प्राकृतिक खेती एवं कृषि रसायनों की जानकारी दी। कायर्क्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख कुँवर हनुमंत प्रताप सिंह रहे। इस मौके पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष जीबी सिंह, ग्राम प्रधान अनिल कुमार वर्मा, बलवीर सिंह ग्राम विकास अधिकारी मोहित सिंह, तरुण सिंह सहित भारी संख्या में कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद है।