Complaining about beating proved costly for young man, teacher attacked him with knife, video went viral and became a topic of discussion

जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष,चचेरे भाई ने की भाई की हत्या,देर रात एसपी का दौरा,कई थानों की फोर्स मौके पर

बाराबंकी : तहसील हैदरगढ़ के रामगंज मजरे ककरी गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुए मारपीट में इलाज के दौरान एक व्यक्ति की हुई मौत, मचा कोहराम
मामला बाराबंकी जिले के लोनी कटरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामगंज मजरे कारी गांव का है। जहां पर बीते दिन बुधवार करीब 3 बजे जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। जिसमें धारदार हथियार से सत्रोहन गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनके इलाज के दौरान देर रात मृत्यु हो गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही बीती देर रात पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया। इस घटना के बाद गांव में शांति व्यवस्था के दृष्टिगत गुरुवार की सुबह से ही कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात किया गया हैं। मिली जानकारी के अनुसार रामगंज गांव में गिरधारी और पड़ोसी विशंभर के बीच सहन की जमीन को लेकर पुराना विवाद है। यह विवाद वर्षो पुराना है जिसको लेकर कई बार थाने भी गया। बुधवार दोपहर गिरधारी दीवार बनवा रहे थे। इसे लेकर विशंभर के पक्ष ने विरोध किया तो दोनों पक्ष आमने सामने हो गए। बताते है कि विशंभर व उसके परिवार के महेश सहित कई लोगों ने गिरधारी व इनके भाई शत्रोहन पर हमला बोल दिया। जिसमें इन दोनों के अलावा शत्रोहन की पत्नी तुलसा, सचिन, रामावती भी घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को सीएचसी त्रिवेदीगंज पहुंचाया। जहां से शत्रोहन को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में देर रात को शत्रोहन को मौत हो गई।पुलिस द्वारा देर रात तक घायल की मौत की पुष्टि नहीं की।वंही जब दोमित्र सेन रावत ने बताया कि मारपीट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। घायल हुए अधेड की मौत के बाद अब हत्या की धाराओं को जोड़ने के साथ ही बृहस्पतिवार को मृतक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।इस घटना के बाद गांव में शांति व्यवस्था के दृष्टिगत गुरुवार की सुबह से ही कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात किया गया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *