रामपुर खास में नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन कल
- मोतियाबिंद नेत्र रोगियों का दूरबीन द्वारा किया जाएगा ऑपरेशन
शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के सीतापुर मजरे रामपुर खास में कल 13 दिसम्बर दिन बुधवार को देवेश नेत्र केंद्र भवानीगढ़ चौराहा द्वारा नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर के आयोजन हिमांशु सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर का आयोजन प्रातः 11 बजे से अपराह्न 2 बजे तक किया जाएगा। शिविर में आने वाले नेत्र रोगियो की आंखों की नि:शुल्क जांच किए जाने के साथ ही मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित रोगियों में से आयुष्मान कार्ड धारक नेत्र रोगियो की आंखों का दूरबीन द्वारा बगैर टांका, बगैर जीरा के लैंस प्रत्यारोपण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड धारक नेत्र रोगियों को देवेश नेत्र केंद्र भवानीगढ़ चौराहा व देवेश नेत्र केंद्र आसानेश्वर रोड हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी से अस्पताल के वाहन से अस्पताल तक ले जाया जायेगा और ऑपरेशन के उपरान्त उसी वाहन से पुनः देवेश नेत्र केंद्र पर पहुंचा दिया जाएगा।
