एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

  • गर्भवती महिला को मिलेगा निशुल्क एंबुलेंस सेवा का लाभ

उपेंद्र शर्मा /पहासू : स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में एंबुलेंस सेवा का बड़ा योगदान है। 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों और 102 एंबुलेंस द्वारा गर्भवती महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया जाता है। ब्लाक में कई गाड़ी खटारा हो रही थी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनय कुमार सिंह द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहासों के लिए दो 102 एंबुलेंस आवंटित की गई।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रांगण से दोनों एंबुलेंसों की पूजा अर्चना की गई। सीएचसी प्रभारी डा. मनोज कुमार ने 102 की दोनों एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अधीक्षक डॉ मनोज कुमार ने बताया एंबुलेंस सेवा मरीजों के लिए काफी मददगार साबित हो रहा है। शासन द्वारा पहासू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए दो 102 की एंबुलेंस आवंटित हुई है। यह एंबुलेंस गर्भवती महिलाओं को अस्पताल में भर्ती सहित प्रसव के उपरांत प्रसूति महिलाओं को अस्पताल से घर ले जाने के लिए कार्य करेंगे। 102 की एंबुलेंस द्वारा गर्भवती महिलाओं को निशुल्क योजना का लाभ दिया जाता है। इस मौके पर डा. अनिल कुमार तिवारी, सुनील चौधरी, गजेंद्र बाबू, हेमेंद्र कुमार, बीना, अनिल कुमार, शैलेंद्र कुमार, नवीन, धीरज, मुन्ना आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *