मूर्ति विसर्जन जुलूस में हंगामा; सीतापुर से बहराइच जाने वाले वाहनों को रोका, बॉर्डर पर भारी पुलिस तैनात
यूपी : बहराइच में मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान हंगामा होने के बाद भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। सीतापुर से बहराइच जाने वाले वाहनों को रोक दिया गया है। बहराइच बॉर्डर पर भारी पुलिसबल तैनात है।
बहराइच में मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान हंगामा होने के बाद भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। सीतापुर से बहराइच जाने वाले वाहनों को रोक दिया गया है। बहराइच बॉर्डर पर भारी पुलिसबल तैनात है।
जुलूस के दौरान हुई फायरिंग में राम गोपाल मिश्र की गोली लगने से मौत हो गई थी। हिंसा की आग इसी के बाद और भड़क उठी। उपद्रवियों ने आगजनी करके कई वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया था।
थानाध्यक्ष-चौकी इंचार्ज सस्पेंड
बहराइच जिले के हरदी क्षेत्र के महराजगंज बाजार में रविवार को देवी दुर्गा की मूर्ति के विसर्जन जुलूस के दौरान गोलीबारी और पथराव के बाद थानाध्यक्ष हरदी एसके वर्मा और चौकी इंचार्ज महसी शिव कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। SP ने लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की है।
क्या है मामला?
महसी तहसील के हरदी थाना क्षेत्र में महाराजगंज कस्बे से रेहुआ मंसूर गांव तक मूर्ति विसर्जन जुलूस निकल रहा था। इसी दौरान दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने डीजे को लेकर आपत्ति जताई। इसके बाद पथराव और गोलीबारी शुरू हो गयी। इस घटना में गोली लगने से रेहुआ मंसूर गांव के निवासी राम गोपाल मिश्रा (22) घायल हो गए, जिनकी इलाज के दौरान हॉस्पिटल में मौत हो गई। युवक की मौत के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया। बहराइच शहर, फखरपुर कस्बा और कुछ अन्य स्थानों पर हिन्दू संगठनों ने विसर्जन जुलूस रोक दिए और घटना के विरोध में बड़ी संख्या में लोगों ने जिला अस्पताल के बाहर युवक का शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया था।