पुलिस व 2 किशोरों के बीच झडप का वीडियो वायरल
रायबरेली। मंगलवार को फेसबुक पर एक वीडियो वायरल होने से पुलिस महकमें में हडकम्प मच गया। जिसमें पुलिस व 2 किशोरों में झड़प होती दिखाई दे रही है,पास खड़ी एक महिला जिसका विरोध कर रही है। वायरल वीडियो शिवगढ़ थाना क्षेत्र के रानीखेड़ा का है। बताया जा रहा है कि रानीखेड़ा के रहने वाले शिवनन्दन व उनकी पत्नी पूजा यादव के मध्य आपस में काफी दिनों से विवाद चल रहा था मामले में कोर्ट के आदेश पर पत्नी पूजा यादव ससुराल आई थी। जो ससुराल में करीब एक पखवाड़ा रुकने के बाद मायके चली गई थी, मायके से सोमवार को भाई के साथ पुन: वापस रानीखेड़ा ससुराल आई तो किसी बात को लेकर शिवनन्दन की पत्नी व साले से कहासुनी होने लगी। मामला बिगड़ता देख शिवनन्दन की पत्नी पूजा यादव ने डायल 112 पर फोन कर दिया। शिवगढ़ थाना प्रभारी श्याम कुमार पाल ने बताया कि रानीखेड़ा में शिवनन्दन – पत्नी पूजा यादव व साले के साथ मारपीट कर रहा था जिसको लेकर पत्नी ने 112 नम्बर डायल कर पुलिस सहायता मांगी थी। सूचना पर जब मौके पर डायल 112 पुलिस पहुंची तो आरोपी शिवनन्दन- पुलिस से झड़प करने लगा, वहीं रंजीत यादव, आनंद यादव पुलिस से अभद्रता करने लगे जिसको लेकर डायल 112 पुलिस ने थाने में सूचना दी। सूचना पर जब शिवगढ़ थाने से पुलिस मौके पर पहुंची तो शिवनन्दन तो मौके से भाग गया था वहीं मौके पर मिले रंजीत यादव,आनन्द यादव थाने की पुलिस से भी अभद्रता करने लगे जिन्हे पुलिस हिरासत में लेकर अपने साथ थाने ले आई थी। उन्होंने बताया कि पत्नी पूजा यादव ने पति शिवनन्दन, रंजीत यादव व आनन्द यादव सहित तीन लोगों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया है।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी