पब्लिक स्कूल में हुआ तिरंगे का अपमान
रिपोर्ट – आदित्य बाजपेई
- तिरंगे का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान।
रायबरेली: जहां एक ओर पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और स्वाधीनता दिवस पर हर घर तिरंगा फहराने के लिए सरकार द्वारा जागरूक किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर जनपद रायबरेली के डलमऊ में शिक्षा के मंदिर डलमऊ पब्लिक स्कूल में तिरंगे का अपमान किया जा रहा है। जानकारी मुताबिक आपको बता दें कि शुक्रवार को स्कूल के शिक्षकों की अगुवाई में बच्चों द्वारा तिरंगा रैली निकाली गई।
दैनिक समाचार पत्रों में खबर भी प्रकाशित हुई। जिसमें कीचड़ भरे रास्ते को दुरुस्त कराने के लिए अधिकारियों को अवगत कराया गया। कीचड़ भरे रास्ते पर बच्चों द्वारा तिरंगा रैली निकालना तक तो ठीक था लेकिन बच्चों द्वारा अध्यापक के साथ तिरंगे को उल्टा पकड़ना यह कहां तक सही था। यदि शिक्षा के मंदिर ही बच्चों को देशभक्ति का ऐसा उल्टा पाठ पढ़ाएंगे तो जरा सोचिए बच्चे कैसे पढ़ लिखकर देश की सेवा करेंगे। इस बाबत खंड शिक्षा अधिकारी केके मिश्रा से जब हर खबर संवाददाता दीप चंद्र मिश्रा ने बात की तो उन्होंने बताया कि मामला आपके द्वारा संज्ञान में आया है सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।