तीस्ता सीतलवाड़ और पूर्व IPS अधिकारी को कोर्ट ने दिया तगड़ा झटका, सलाखों के पीछे ही होगा रहना

गुजरात दंगा मामले में गिरफ्तार एक्टिविस्ट तीस्ता सीतलवाड़ और पूर्व आईपीएस अफसर आरबी श्रीकुमार को आज सेशन कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने इनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। सेशन कोर्ट पहले इस मामले में शुक्रवार को फैसला देने वाला था, लेकिन किन्हीं कारणों से इसमें एक दिन की देरी के बाद फैसला आया है। फिलहाल इस मामले में कोर्ट का विस्तृत फैसला सार्वजनिक नहीं किया गया है। इन दोनों पर गुजरात दंगे से जुड़े सबूतों के साथ छेड़छाड़ के आरोप हैं।

गौरतलब है कि सीतलवाड़ और श्रीकुमार की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई 21 जुलाई को खत्म हुई थी, लेकिन कोर्ट ने इसपर अपना फैसला 26 जुलाई तक के लिए सुरक्षित रख लिया था। इसके बाद निर्दोष व्यक्तियों को फंसाने के लिए सबूत गढ़ने के एक मामले में कोर्ट ने 27,28 और 29 जुलाई तक के लिए फैसला टाल दिया था। आज 30 जुलाई को कोर्ट ने इसपर अपना फैसला दिया है जिससे तीस्ता और पूर्व आईपीएस अफसर को बड़ा झटका लगा है।

IPC की कई धाराओं में मामला दर्ज

एक्टिविस्ट तीस्ता सीतलवाड़ और पूर्व आईपीएस अफसर आरबी श्रीकुमार दोनों ने ही अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है। सरकार ने इस मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है। सीतलवाड़ और श्रीकुमार के अलावा पूर्व आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट भी मामले में आरोपी हैं और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। इन तीनों आरोपियों को IPC की धारा 468 ( फर्जी कागजात बनाने),194 ( सजा से बचने के लिए गलत सबूत देना या बनाना) के तहत क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज किया है।

SIT ने एफिडेविट में किया था बड़ा खुलासा

बता दें कि 2002 के गुजरात दंगों से मामले में SIT ने अपने एफिडेविट में खुलासा किया था कि गुजरात में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी समेत विभिन्न अधिकारियों और अन्य निर्दोष लोगों को फंसाने के लिए तीस्ता सीतलवाड़ ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के पूर्व राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल से 30 लाख रुपये लिए थे। इसके अलावा ये भी दावा किया था कि तत्कालीन मोदी सरकार को साजिश के तहत फँसाने के लिए तीनों का राजनीतिक दलों के साथ उठना-बैठना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *