यातायात नियमो का पालन ना करने वालो को गुलाब का फूल देकर पढ़ाया यातायात का पाठ

मुन्ना सिंह /बाराबंकी : कोतवाली हैदरगढ़ क्षेत्र के मुख्य चौराहे पर रविवार को ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार द्वारा पुलिस अधीक्षक व पुलिस ऊपर अधीक्षक के आदेशोपरात यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में सड़क पर जान जोखिम में डालकर फर्राटा भाग दो पहिया हुआ चार पहिया वाहन चालकों को रोक कर उन्हें यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया बिना हेलमेट बाइक चालकों को सुनील सिंह ने जागरुक करते हुए कहा कि बाइक चलाते वक्त हेलमट जरूर पहनें क्योंकि सर शरीर का हुआ हिस्सा है जो मामूली चोट बर्दाश्त नहीं कर सकता आज सड़क घटनाओं अधिकांश मौत सिर्फ हेडजेरी से हो रही है आप परिवार के अभित्र सदस्य हैं परिवार को आपकी जरूरत है घर से निकलने के बाद पारिवारिक सदस्य आपके आने का रास्ता देखते हैं जरा सी लापरवाही बड़े हास्य का कारण बन सकती है शपथ ले कि आज के बाद घर का कोई भी सदस्य बाहर निकलता है तो उसे बिना हेलमेट की नहीं जाने देना है भले ही उसको कुछ ही दूर पर जाना हो क्योंकि दुर्घटना का कोई समय नहीं होता है या कहीं भी घट सकती है सुनील सिंह ने बिना हेलमेट बाइक स्वरों को जागरूक करने के उपरांत मुंह मीठा करवाया और फिर गुलाब गुलाब का फूल देखकर हेलमेट पहनने की सलाह देकर जाने दिया वहां बिना सीट बेल्ट और काली फिल्म वाले वाहन चालकों को भी सुनील सिंह ने नहीं छोड़ा उन्हें भी रोक कर पहले जागरूक किया और फिर अपने सामने सीट बेल्ट लगवाने के बाद उन्हें फूल देकर शपथ दिलाई कि आज के बाद बिना सीट बेड के चार पहिया वाहन ड्राइव नहीं करेंगे यातायात जागरूकता अभियान आज दोपहर 1:00 से शुरू किया गया और लगभग 7:00 बजे तक बाइक और चार पहिया वाहन चालकों को जागरूक किया इस दौरान कई बाइक सवार चेकिंग होने की दर से अपना रास्ता बदल दिया और देखते ही देखते पुलिस की नजर से ओझल हो गए वहीं सब इंस्पेक्टर सुनील सिंह ने जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि कार्य पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंघवा पुलिस ऊपर अधीक्षक जेएस अस्थान के निर्देश अनुसार के उपरांत किया गया है हाईवे से गुजर रहे छोटे बड़े वाहन चालकों को हेलमेट और सीट बेड के लिए जागरूक किया इस इस मौके पर मुख्य रूप से चौकी इंचार्ज सौभाग्य कुमार जायसवाल हेड कांस्टेबल ब्रायन यादव धीरेंद्र प्रताप सिंह सीजी उदय राज चंद्रभान राजेश कुमार शुक्ला सौरभ यादव रामराज सहित सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *