एंटीनारकोटिक्स टास्क फोर्स व कोतवाली पुलिस ने पांच पेशेवर तस्करों को धर दबोचा दो करोड़ से अधिक की मारपीट बरामद

मुन्ना सिंह /बाराबंकी : पुलिस महानिरीक्षक एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स मुख्यालय लखनऊ एवं पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ए एन टी एफ के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ के अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपाध्यक्ष ऑपरेशन लखनऊ राजवीर सिंह गौर के प्रशिक्षण में थाना ए.एन.टी.ए बाराबंकी की टीम द्वारा मादकपदार्थ की तस्करी करने वाले पांच सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 1920 ग्राम मार्फीन के अलावा नगदी मारूति सुजुकी कार एवं मोटरसाइकिल मोबाइल व फोन बरामद करने में सफलता हसिल की है। बरामद मॉर्फिन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 2 करोड रुपए बताई जाती है।
ए एन टी एफ टीम बाराबंकी एवं हैदरगढ़ कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कस्बा हैदरगढ़ के कुरेशी वार्ड निवासी नईम व मोहम्मद कलीम मोहम्मद अली पुत्रगण मोहम्मद शरीफ कस्बा के ही भटखेरा वार्ड निवासी अशोक कुमार पुत्र रामसागर एवं थाना रामसनेहीघाट के गाजीपुर ग्राम निवासी रजनीश दीक्षित पुत्र चंद्रभाल 25 नवंबर की रात्रि 11:30 बजे हैदरगढ़ रायबरेली मार्ग पर त्रिपुला नहर के पास कस्बा हैदरगढ़ की सीमा से गिरफ्तार कर लिया गया। इन अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने 1920 ग्राम मार्फिन के अलावा 2250 रुपए की नगदी, मारुति सुजुकी सिलेरियो कार ,हीरो पैशन प्रो मोटरसाइकिल, चार एंड्राइड मोबाइल फोन व एक कीपैड मोबाइल फोन अभियुक्तों के दो आधार कार्ड बरामद करने में सफलता हासिल की।

पुलिस के अनुसार पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम सभी लोग आपस में मिलकर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते हैं हम लोग बाहरी लोगों को मादक पदार्थ बेचकर अधिक मुनाफा कमाकर आपस में बांट लेते हैं। आज भी हम सभी लोग अपने वाहनों से रायबरेली जाकर एक व्यक्ति को मार्फिन देने वाले थे। पुलिस ने सभी अभियुक्तों के खिलाफ कोतवाली हैदरगढ़ में एनडीपीएस एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है। इन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में ए एन टी एफ टीम के प्रभारी निरीक्षक मोइनुद्दीन उपनिरीक्षक करुणेश पांडे सूरज सिंह पुरुषोत्तम विश्वकर्मा हेड कांस्टेबल अरविंद कुमार मनीष दुबे आलोक सिंह अमरपाल रविकांत हैदरगढ़ कोतवाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक सौम्य जायसवाल कांस्टेबल रामराज आनंद कुमार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *