आजम के परिवार की बढ़ी मुश्किलें, फिर आया ईडी का बुलावा
पूर्व मंत्री व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां के परिवार की मुश्किलें फिर बढ़ सकती हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम व पत्नी तजीन फात्मा को 15 जुलाई से पहले अलग-अलग तारीखों में लखनऊ स्थित जोनल मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा है। ईडी इनसे जौहर विश्वविद्यालय के नाम पर पैसा जुटाने और लेन-देन की गई धनराशि को लेकर पूछताछ करेगा।
गौरतलब है कि रामपुर में जौहर विश्वविद्यालय की स्थापना आजम खान ने सपा सरकार के समय की थी। इस मामले में आजम के खिलाफ ईडी ने एक अगस्त 2019 को प्रिवेंशन आफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। तब से इस केस की जांच चल रही है। ईडी इसमें काफी जांच कर चुकी है। ईडी ने
आजम की पत्नी व बेटे को पूछताछ के लिए एक बार फिर तलब किया है। अधिकारियों ने मां-बेटे को अलग-अलग पूछताछ के लिए बुलाया है।
इसी केस में ईडी पहले भी आजम खान से तब पूछताछ कर चुका है जब वह सीतापुर जेल में बंद थे। वित्तीय अनियमितताओं की सघन जांच पहले से ही चल रही है। ईडी परिवार के कई अन्य सदस्यों के बैंक खातों की जांच भी कर रहा है। ईडी अब तक कई अनियमित लेन देन की जांच कर चुका है। इसी से संबंधित सवाल जवाब आजम की पत्नी और बेटे से पूछे जाने हैं।
20 मई को सीतापुर जेल से बाहर आए आजम खान से भी ईडी भविष्य में पूछताछ कर सकता है। आजम पर मुहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के लिए जमीन कब्जाने समेत चोरी, डकैती और अन्य धाराओं में 89 मुकदमे विचाराधीन हैं। 27 महीने सीतापुर जेल में रहने के बाद वह रिहा हुए हैं।