ग्लोबल इंस्टीट्यूट सूची में धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस
Raebareli: 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर सूची रायबरेली में ग्लोबल इंस्टीट्यूट में परम हंस मौर्य ने कवि सम्मेलन प्रोग्राम में गज़ल व गीत पढ़े और हास्य व्यंग की रचनाओं से सभी का मनोरंजन किया। रामबाबू सर की क्लास ग्लोबल इंस्टीट्यूट सूंची में रायबरेली के जाने माने गीतकार व साहित्यकार परम हंस मौर्य ने गीत ग़ज़लो से चार चांद लगाए।प्रोग्राम में सभी शिक्षक व बच्चे व युवा समाज सेवी मनोज पाल भी उपस्थित रहे।
परम हंस मौर्य साहित्य के साथ साथ फिल्म व एलबम में भी कई गीत लिखे हैं।और जो कि जानी मानी बड़ी म्यूजिक कंपनियों से परम हंस मौर्य के हिंदी व भोजपुरी गीत रिलीज हुए है।परम हंस मौर्य अपने लिखे गीत व ग़जलो में से अश्लीलता फुहर्ता को दूर रखते है शब्दों में शुद्धता मिलती है जो कि समाज में लोगो को जागरूक करने का काम करती है।परम हंस मौर्य ज्यादा से ज्यादा गीत ग़ज़ल शिक्षा,बेरोजगारी,जिंदगी,मजबूरी से संबंधित लिखते हैं।जो समाज को मनोरंजन के साथ साथ जागरूक भी कराते हैं।