Tuesday, September 26, 2023
Homeउत्तर प्रदेश2 दिनों से पोस्ट ऑफिस में सर्वर ना होने से उपभोक्ता परेशान

2 दिनों से पोस्ट ऑफिस में सर्वर ना होने से उपभोक्ता परेशान

अंगद राही/शिवगढ़,रायबरेली। डाकघर शिवगढ़ में 2 दिनों से सरवर ना होने से उपभोक्ता मायूस होकर वापस लौट रहे हैं। डाकघर में सरवर ना होने से दो दिनों से जमा, निकासी एवं इत्यादि कार्य ठप हैं।

क्षेत्र के कसना गांव से डाकघर में रुपए निकालने आए अरविंद त्रिवेदी, कमलेश त्रिवेदी ने बताया कि उन्हें पैसों की अत्यंत आवश्यकता है पिछले दो दिनों से लगातार पैसे निकालने डाकघर शिवगढ़ आ रहे हैं किंतु सरवर ना होने के चलते पैसा नहीं निकल पा रहा है। यहां से मायूस होकर वापस लौटना पड़ता है।

इसके साथ ही अलग-अलग गांव से रुपये निकालने आए अजय कुमार, राहुल, बृजेश कुमार आदि उपभोक्ताओं ने बताया कि सोमवार और मंगलवार दोनों दिन सारा दिन पैसा निकालने के लिए पोस्ट ऑफिस के बाहर बैठे रहे किंतु सरवर ना होने के चलते पैसा नहीं निकल सका। उपभोक्ताओं का कहना था कि अपना ही पैसा समय पर नही मिल पा रहा है।

ऐसे में पैसा जमा करने से क्या फायदा जो समय पर अपना पैसा अपने ही काम न आए। इस बाबत जब पोस्टमास्टर हेमंत कुमार से बात की गई तो उन्होंने पोस्ट ऑफिस का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक है। दो दिनों से सरवर ना होने के चलते जमा, निकासी एवं रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट आदि कार्य रहे हो पा रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments