Tuesday, September 26, 2023
Homeउत्तर प्रदेशक्योरी खुर्द पहुंचे संयुक्त निदेशक ने जाना व्यवस्थाओं का हाल

क्योरी खुर्द पहुंचे संयुक्त निदेशक ने जाना व्यवस्थाओं का हाल

  • गांव में परखी स्वास्थ्य उपचार एवं सफाई व्यवस्था
  • गांव में साफ सफाई के दिए निर्देश लोगों को किया जागरूक

उपेन्द्र शर्मा/बुलंदशहर, 5 सितंबर 2022। मंगलवार को जनपद के गांव क्योंरी खुर्द में पहुंचे मेरठ के संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डा. राजेंद्र सिंह ने गांव की साफ सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए जा रहे शिविर के बारे में गांव के मरीज सहित ग्रामीणों से जानकारी ली। मेरठ संयुक्त निदेशक डा. राजेंद्र सिंह ने अरनियां सीएचसी क्षेत्र के गांव क्योंरी खुर्द में फैली मौसमी बीमारी बुखार, डेंगू के बाद गांव का भौतिक निरीक्षण किया। उसी दौरान जेडी ने स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।

उधर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विनय कुमार सिंह ने स्याना ने कई गांव का निरीक्षण करते हुए शिविर स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।

जनपद में मौसमी बीमारियों के साथ डेंगू, मलेरिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है। मंगलवार को अरनिया के गांव क्योंरी खुर्द में स्वास्थ्य विभाग ने शिविर लगाकर गांव के दर्जनों लोगों की जांच के बाद निशुल्क दवाई वितरित की है। मंगलवार को गांव क्योंरी खुर्द पहुंचे मेरठ के संयुक्त निदेशक डॉ राजेंद्र सिंह ने जिला मलेरिया अधिकारी नज्जर अमहद ने गांव में साफ सफाई अभियान का निरीक्षण किया।

मंगलवार को मालागढ़ के काहिरा, स्याना नचोली का मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विनय कुमार सिंह ने निरीक्षण किया है। इस दौरान संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा कि जनपद में मौसमी बीमारी सहित बुखार और डेंगू से बचाव के लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं।

जनपद में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर जिला अस्पताल तक डेंगू मलेरिया सहित बुखार की जांच व उपचार की सुविधा उपलब्ध है। यदि किसी मरीज को बुखार आता है तो वह पंजीकृत चिकित्सक की सलाह के बाद ही उपचार लें।

सीएमओ ने बताया- मेलरिया विभाग द्वारा मौसमी बीमारी के साथ डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया से बचाव के लिए गांव गांव फॉगिंग एवं नालियों में एंटिलार्वा का छिड़काव, शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित रूप से किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments