राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन मनाया
उपेन्द्र शर्मा/डिबाई : मंगलवार को बदायूं हाईवे स्थित परशुराम भवन में महर्षि परशुराम सेवा समिति कार्यकारिणी की बैठक आयोजन किया गया। आयोजित बैठक में भारत के पूर्व राष्ट्रपति सर्व पल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। उसी दौरान शिक्षक दिवस भी मनाया गया।
कार्यक्रम के दौरान समिति के कोषाध्यक्ष देव शर्मा द्वारा रवि गौड़, शेखर पाठक खेड़िया को समिति की सदस्यता दिलाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुभाष चंद्र गौड़ ने की। कार्यक्रम के दौरान समिति सदस्य राजेश गौड़ सभासद, विजय पंडित, राजेश शर्मा एडवोकेट, विनोद कुमार शर्मा, अटल कुमार पाठक, अजीत गौड़ आदि मौजूद रहे।