मुन्ना सिंह /बाराबंकी : टिकैतनगर बाराबंकी समाजवादी पार्टी के विधायक एवं पूर्व राज्य मंत्री स्वर्गीय राजा राजीव कुमार सिंह के पुत्र रिंकू सिंह ने आज अपने आवास पर एक टी पार्टी का कार्यक्रम रखा जिसमें क्षेत्र के सम्मानित राजनीतिक लोगों को बुलाकर सलाह मस्बारा किया आगे इलेक्शन किस प्रकार लड़ा जाए उसके लिए रणनीति तय करने के लिए और विचार विमर्श किया मौके पर क्षेत्र के सम्मानित व गणमन व्यक्ति हजारों की संख्या में आए और विचार विमर्श किया हजारों की तादाद में गढ़मन एवं राजनीतिक व्यक्तियों के आने से रिंकू राजा बहुत ही प्रसन्नचित नजर आए और लोगों से बढ़-चढ़कर मुलाकात की मौके पर मौजूद रहे पूर्व ब्लाक प्रमुख पूरे डलई संदीप सिंह वसीम बेलखारा खेतासराय प्रधान मुस्तजाब आनंद कुमार जैन जम्मू आदेश जैन रियाज अहमद विनोद सिंह गुलाब सिंह लाल सिंह सहित हजारों लोग मौके पर मौजूद रहे