बदावर में कांग्रेस का दलित संवाद कार्यक्रम सम्पन्न
- भाजपा सरकार में जनता, महंगाई, भ्रष्टाचार से परेशान : गौरव मिश्रा
शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के ग्राम पंचायत बदावर में शिवगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट गौरव मिश्रा के नेतृत्व में दलित गौरव संवाद कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें दलितों की 5 प्रमुख मांगों को घोषणा पत्र में शामिल करने के लिए मांग पत्र भरवाए गये। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एडवोकेट गौरव मिश्रा ने कहा कि दलितों को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए 2024 में कांग्रेस की सरकार बनानी है।
एडवोकेट गौरव मिश्रा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहाकि शिक्षा पर जीएसटी लगाने वाली ये पहली सरकार है, बच्चों के बिस्किट पर जीएसटी लगाने वाली ये पहली सरकार है, कफन पर जीएसटी लगाने वाली ये पहली सरकार है।जिसको 2024 के लोकसभा चुनाव में जड़ से उखाड़ फेकना है। जिला सचिव दिनेश यादव ने कहाकि बीजेपी शासनकाल में किसान, नौजवान, शिक्षित, बेरोजगार सभी परेशान हैं। भ्रष्टाचार एवं महंगाई से जनता त्रस्त है। इस अवसर पर गिरिजेश श्रीवास्तव, दिनेश यादव,चन्द्रलाल,संतोष वर्मा,संतोष शुक्ला, रामू रावत,रामकिशोर मौर्य,तेजभान आदि ल़ोग मौजूद रहे।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी