- ग्रामीणों ने जताया सांसद सोनिया गांधी के प्रति आभार
शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैंती में सांसद निधि से सर्रा बाबा की कुट्टी सम्पर्क मार्ग पर इण्टरलॉकिंग निर्माण शुरू हो गया है, जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई है। गौरतलब हो कि बैंती कस्बे में सर्रा बाबा की कुटी सम्पर्क मार्ग पर बजरंगबली के मन्दिर के समीप हर बार बारिश में जलभराव हो जाता था। जिसके चलते ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। ग्रामीणों की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए शिवगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट गौरव मिश्रा ने रायबरेली सांसद सोनिया गांधी को पत्र लिखा था। गौरव मिश्रा के अनुरोध पर सांसद सोनिया गांधी की अनुशंसा तथा जिलाधिकारी की स्वीकृति पर ग्राम्य विकास अभिकरण ने राममनोहर के दरवाजे से रामप्रसाद के दरवाजे तक इण्टरलॉकिंग निर्माण शुरु करा दिया है।
सांसद निधि से हो रहे निर्माण कार्य को देखने पहुंचे ब्लाक अध्यक्ष एडवोकेट गौरव मिश्रा ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता देखी एवं सांसद सोनिया गांधी, सांसद प्रतिनिधि के.एल.शर्मा के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने ग्रामीणों को अस्वस्थ करते हुए कहा कि उनका प्रयास होगा कि आगे चलकर भवानीगढ़-सूरजपुर सम्पर्क मार्ग तक इण्टरलाकिंग निर्माण पूरा हो जाए। ग्रामीणों ने बताया कि हल्की बारिश होते ही इस सम्पर्क मार्ग पर जल भराव हो जाता था, जिससे आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। इण्टरलॉकिंग निर्माण शुरू होने पर ग्रामीणों ने सांसद सोनिया गांधी के प्रति आभार प्रकट किया है।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी