मुन्ना सिंह /बाराबंकी : लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बघौरा ओवरब्रिज के निकट अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से एक 40 वर्षीय अज्ञात युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
रविवार की सुबह ग्रामीणों ने देखा कि अयोध्या से लखनऊ जाने वाली सड़क पर एक अज्ञात युवक खुन से लथपथ पड़ा हुआ है सूचना पर पहुंची सफदरगंज पुलिस ने युवक को इलाज के लिए भेजते उससे पूर्व युवक ने दम तोड़ दिया । पुलिस ने मृतक की शिनाख्त की कोशिश की परन्तु शिनाख्त नहीं हो सकी। मृतक काफी शराब पी रखी थी जिससे शराब की दुर्गंध आ रही थी ।