पिछले 22 वर्षों से जनता की सेवा कर रहे हैं सुशील पासी, इस बार मिलना चाहिए उन्हें मौका : रामहेत रावत
रिपोर्ट – अंगद राही
शिवगढ़,रायबरेली। बछरावां विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सुशील पासी के समर्थन में उतरे पूर्व गूढ़ा प्रधान रामहेत रावत, सिद्धांत, नरायनपुर प्रधान प्रतिनिधि बंशीलाल लोधी, भौसी प्रधान प्रतिनिधि अरुण रावत, पूर्व बहुदा कला प्रधान रामकिशोर रावत, सुरेश यादव आदि लोगों ने बुधवार को शिवगढ़ क्षेत्र के ओसाह, कोटवा,भौसी, नरायनपुर,खजुरों, असहन जगतपुर सहित आधा दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों में जनसम्पर्क कर सम्मानित मतदाताओं से सुशील पासी को भारी मतों से जिताने की अपील की। लोगों से जनसम्पर्क करते हुए रामहेत रावत ने कहा कि सुशील पासी पिछले 22 वर्षों से बछरावां विधानसभा में बगैर किसी भेदभाव की जनता की सेवा कर रहे हैं।
हमेशा सभी के सुख – दुख में साथ खड़े रहते हैं। जिन्होंने कभी किसी को आपस में लड़ाने लड़ाने का काम नही किया। किसी जाति, संप्रदाय अथवा मजहब के विषय में कभी गलत टिप्पणी नहीं की। हमेशा सभी जातियों एवं सभी वर्गों के लोगों का सम्मान किया।
इस बार कांग्रेस पार्टी ने सुशील पासी को चुनाव मैदान में उतारा है इस बार भी पांचवी बार सुशील पासी विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। रामहेत रावत ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आप सभी को देख चुके हैं इस बार सुशील पासी को मौका मिलना चाहिए। सुशील पासी की जीत आप सबकी जीत होगी, गरीबों, मजदूरों, नौजवानों, माताओं बहनों की जीत होगी।
वहीं नरायनपुर प्रधान प्रतिनिधि बंशीलाल लोधी ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सुशील पासी के रूप में एक शिक्षित और सुयोग्य प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा है। जिन्हें गांव – गांव जनता का आशीर्वाद और जनसमर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार बछरावां विधानसभा की जनता ने सुशील पासी को विधायक बनाने का मन बना लिया है। बछरावां विधानसभा की सम्मानित जनता इस बार सुशील पासी को भारी मतों से चुनाव जिताकर बछरावां विधानसभा में कांग्रेस का परचम लहरायेगी।