इस बार हमारी लड़ाई जनता लड़ेगी : सुशील पासी

रिपोर्ट – अंगद राही

शिवगढ़,रायबरेली। बछरावां विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सुशील पासी ने जनसम्पर्क के दौरान शिवगढ़ क्षेत्र के बसन्तपुर सकतपुर में मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि पिछले 22 वर्षों से मैं आप सबकी सेवा कर रहा हूं। सभी के सुख-दुख में हमेशा साथ खड़ा रहता हूं। विपक्षी हमारी पीठ पीछे तरह-तरह की अफवाह उड़ाते रहते हैं। हर बार चुनाव के समय हमारी छवि धूमिल करने के लिए तरह तरह के षड्यंत्र रचते रहते हैं किन्तु हमने आज तक किसी का अहित नही किया।

लॉ ग्रैजुएट एवं एक शिक्षक होते हुए भी कभी किसी के खिलाफ थाने में तहरीर नहीं दी। वरना जो लोग हमारे खिलाफ झूठी अफवाह उड़ाते हैं हमारी छवि धूमिल करने का काम करते हैं उनके खिलाफ 499 का मुकदमा लिखवा देता। क्योंकि चुनाव के समय किसी का चारित्रिक हरन करना एक अपराध है। मैं जानता था यह झूठा आरोप है आज नहीं तो कल ये बछरावां की जनता हमें न्याय देगी। और निश्चित तौर पर हमारी लड़ाई ये जनता लड़ेगी। आज वह समय आ गया प्रभु ने वो समय दे दिया है कि आज चारों तरफ से ये आवाज आ रही हर पार्टी हर दल का नेता कह रहा है कि इस बार सुशील पासी को रोकना मुश्किल है।

सभी कह रहे हैं कि जब सुशील पासी जीत रहा है तो हम उसमें खडमण्डल क्यों करें। सुशील पासी ने कहा कि गांव – गांव जनता का आशीर्वाद और जनसमर्थन मिल रहा है। इस बार सबके आशीर्वाद और जन समर्थन से बछरावां विधानसभा में भारी मतों से कांग्रेस का परचम लहराएगा। सुशील पासी ने जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि हमारी जीत आप सबकी जीत होगी।

गरीबों ,किसानों ,नौजवानों और मजदूरों की जीत होगी। सुशील पासी ने कहा कि विधायक बनने के बाद हमारी कलम विकास के रास्ते में कभी रोड़ा नहीं बनेगी। बगैर किसी भेदभाव के समूची बछरावां विधानसभा में विकास कार्य कराया जाएगा। लोगों को रोजगार के लिए शहरों के लिए पलायन न करना पड़े जिसके लिए बछरावां विधानसभा के तीनों विकास खण्डों में छोटे-छोटे उद्योग खुलवाने के साथ ही बछरावां विधानसभा में विकास की गंगा बहाने का काम किया जाएगा। इस मौके पर मध्य प्रदेश कांग्रेश के पर्यवेक्षक जय सिंह दरबार, शिवगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट गौरव मिश्रा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राम शंकर शुक्ला, रामबरन लोधी, सुरेश यादव, शिव कुमार सिंह, हरिशंकर तिवारी, चंद्र मोहन दीक्षित, बृजेंद्र द्विवेदी, गोविंद नारायण त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *