छात्र-छात्राएं व युवा वर्ग के लोगों हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए किया गया जागरूक
रायबरेली 01 अगस्त 2022 : आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 11 से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए छात्र-छात्राओं व शिक्षकों द्वारा आम जनमानस को जागरूक बनाने के उद्देश्य से हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने की अपेक्षा की गई। अपर जिलाधिकारी वि0रा0 ने कहा कि आजादी के 75वें वर्षगांठ के अवसर पर अमृत महोत्सव के रूप में हर घर झण्डा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत 11 से 17 अगस्त तक सभी सरकारी, गैर सरकारी एवं निजी आवासों पर झण्डा फहराया जाना है।
अन्य पढ़े : सेवा भारती और जेवीडी फाउंडेशन करेगा बड़ी संख्या में सफल किशोरियों को सम्मानित
इस कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय नायकों के प्रति सम्मान प्रदर्शित करते हुए राष्ट्र प्रेम एवं राष्ट्रीय एकता की भावना को मजबूत किया जाना है। इस दौरान विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा विद्यालयों में झंडा गान का आयोजन, निबंध, पेंटिंग आदि से सम्बन्धित विभिन्न कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण किया जाना है। उन्होंने छात्र/छात्राओं एवं युवा वर्ग से कहा कि हर घर तिरंगा को सफल बनाने के लिए आम जनमानस को जागरूक करते हुए स्वयं व परिवारजनों एवं आस पास के लोगों को घर में तिरंगा लगाये जाने के लिए प्रेरित करें। सफल संचालन डॉ0 आजेन्द्र प्रताप सिंह व संयोजन एस0एस0 पाण्डेय प्रभारी मीना मंच द्वारा किया गया।
अन्य पढ़े :रोजगार मेले में सीएम योगी से करे संवाद, गोरखपुर में 3 अगस्त को होगा कार्यक्रम
इस मौके पर कालेज के प्रबन्धमंत्री इंजी0 अतुल भार्गव, कालेज प्राचार्य डॉ0 यामिनी शर्मा, डॉ0 कविता दुबे, आयोजित कार्यशाला संयुक्त मंत्री प्रबन्ध समिति डॉ0 एस0 के0 पाण्डेय, प्रबन्ध समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव भार्गव, तहसीलदार सदर उमेशचन्द्र, नायब तहसीलदार डॉ0 बृजेश कुमार आदि अधिकारी द्वारा सैकड़ो छात्र-छात्राए व युवा वर्ग सहित कालेज स्टाफ व टीचर्स उपस्थित रहे।