भारत सरकार की वेबसाइट पर छात्रवृत्ति हेतु छात्र-छात्राएं करें ऑनलाइन आवेदन
रायबरेली 27 जुलाई 2022 : अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित अल्पसंख्यक समुदाय के (मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई, बौद्ध, जैन एवं पारसी) हेतु छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति के लिए 20 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन करने से लेकर अंतिम तिथियां निर्धारित कर दी गई है।
जिसमें प्री-मैट्रिक की 30 सितम्बर 2022 अंतिम तिथि, आवेदन के सत्यापन 16 अक्टूबर एवं द्वितीय सत्यापन 31 अक्टूबर 2022 तिथि निर्धारित है। इसी प्रकार पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति की अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर 2022, आवेदन सत्यापन 15 नवम्बर एवं द्वितीय सत्यापन 30 नवम्बर 2022 की तिथि निर्धारित की गई है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहन त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं हेतु छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत भारत सरकार की वेबसाइट www.scholarships.gov.in पर नवीन/नवीनीकरण ऑनलाइन आवेदन करते हुए अपने शिक्षण संस्थान के माध्यम से जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय रायबरेली को आवेदन पत्र ऑनलाइन एवं हार्ड कॉपी में उपलब्ध करायेंगे।
समस्त शिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य अपने संस्था में अध्ययनरत समस्त पात्र छात्र-छात्राओं के आवेदन पत्रो को ऑनलाइन अग्रसारित करते हुए उनकी हार्ड कॉपी परीक्षणोंपरान्त सूचीबद्ध रूप में कार्यालय में ससमय उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।