बाजार खुलते ही शेयर मार्केट हुआ धड़ाम, निवेशकों के लाखों करोड़ स्वाहा
शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए आज दिन की शुरुआत ही साही नहीं हुई, बाजार खुलने के बाद से ही हाहाकार मचा हुआ है। शेयर बाजार आज सुबह खुलते ही औंधे मुंह गिर गया। जिसका नतीजा ये हुआ कि आज शेयर मार्केट खुलते ही निवेशकों के लाखों करोड़ रुपये डूब गए। सेंसेक्स में 1,000 अंकों से ज्यादा की गिरावट दिखी तो निफ्टी लुढ़ककर 16 हजार से नीचे पहुंच गया।
सेंसेक्स ने आज सुबह कारोबार की शुरुआत 1,139 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ की और 53,070 पर खुला। इसी तरह, निफ्टी ने भी 323 अंकों के नुकसान के साथ 15,917 पर खुलकर कारोबार शुरू किया।
बता दें कि एक ओर जहां बुधवार को बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,55,77,445.81 करोड़ रुपये था, वो आज बाजार खुलने के साथ आई गिरावट के बाद कम होकर 2,50,96,555.12 करोड़ रुपये रह गया। यानी इसमें लगभग 4.80 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।