कुम्हरावां में विशालकाय अजगर निकलने से मचा हड़कम्प
- किसानों एवं ग्रामीणों में दहशत का माहौल
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ नगर पंचायत अन्तर्गत कुम्हरावां स्थित प्राचीन कालीन माता जी के मन्दिर के समीप विशालकाय अजगर निकलने से किसानों एवं ग्रामीणों में हडकम्प मच गया। भैरीखेड़ा गांव के रहने वाले कृषक तिलकराम मौर्य,आनन्द,वीरेन्द्र मौर्य ने बताया कि सैकड़ो वर्ष पुराने नीम के पेड़ में बने खोडकिल के अन्दर करीब एक दर्जन अजगर रहते हैं। जो पिछले कई दिनों से धूप निकलने पर बाहर निकल कर धूप में बैठे रहते हैं। रविवार को जहां एक विशाल का अजगर अपने बच्चे के साथ घण्टों चकरोट के किनारे बैठा था। वहीं सोमवार को धूप निकलते ही करीब 15 फुट लम्बा विशालकाय अजगर नीम के पेंड़ से बाहर निकल कर शाम 5 बजे तक बाहर बैठा रहा। जिससे किसानों और ग्रामीणों में दहशत व्याप्त रही। किसानों ने बताया कि पिछले वर्ष अजगर राष्ट्रीय पक्षी मोर व एक बकरी के बच्चे को निगल गया था। अजगरों के चलते पिछले कई वर्षों से चकरोड़ के पास से गुजरने वाले बच्चों और बकरियों को हमेशा जान का खतरा बना रहता है। वहीं आस-पास के किसान हमेशा दहशत में रहते हैं।