ड्रोन के द्वारा खेतों में नैनो उत्पादों का छिड़काव किसानों के लिए रहेगा फायदेमंद : काली शंकर द्विवेदी

  • बीते सप्ताह सरेनी ब्लॉक के कई ग्राम पंचायतों में ड्रोन द्वारा किया गया छिड़काव
  • किसानों को ड्रोन से छिड़काव के बताए गए फायदे

अमित कुमार/सरेनी(रायबरेली)!आत्मनिर्भर और स्वस्थ भारत निर्माण की परिकल्पना का संदेश लेकर इफको द्वारा प्रत्येक ब्लॉक के प्रत्येक ग्राम सभा में 1 एकड़ खेत पर नैनो यूरिया,नैनो डीएपी एवं तरल सागरिका का मुफ्त छिड़काव हो रहा है!इसी कड़ी में बीते सप्ताह सरेनी ब्लॉक में कालीशंकर द्विवेदी के सहयोग से इफको के फील्ड डिमोंस्ट्रेटर विनीत कुमार एवं ड्रोन चालक मोहित पटेल द्वारा ग्राम पंचायत तेजगांव,दरियापुर,झामपुर,काल्हीगांव एवं रासीगांव में ड्रोन द्वारा एक-एक एकड़ खेत पर छिड़काव किया गया!इस बाबत किसानों को ड्रोन से छिड़काव के फायदे भी बताए गए!वहीं काली शंकर द्विवेदी ने बताया कि ड्रोन के माध्यम से समय की बचत,पानी की बचत के साथ-साथ कम खर्च में अधिक पैदावार की जा सकती है,जिससे किसानों की आमदनी पर निश्चित ही फर्क पड़ेगा!साथ ही साथ  द्विवेदी ने किसानों से ड्रोन द्वारा खेतों में नैनों उत्पादों का छिड़काव करने की अपील की!बताया जाता है कि ड्रोन की 10 लीटर टंकी में 500 मिली. नैनो यूरिया,250 मिली. नैनो डीएपी एवं 250 मिली. तरल सागरिका का छिड़काव प्रत्येक एकड़ में किया जाता है,जो ड्रोन द्वारा 7 से 10 मिनट में छिड़क दिया जाता है!इस मौके पर योगेश द्विवेदी,देवेश उर्फ पंकज द्विवेदी, विनोद द्विवेदी,राजन मिश्रा,सुंदर द्विवेदी,शैलेश मिश्रा आदि दर्जनों किसान मौजूद रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *