गांव की ओर लौटो कार्यक्रम हुआ संपन्न
अमित कुमार /सरेनी रायबरेली: गांव की ओर लौटो गाँव की ओर लौटो कार्यक्रम ग्राम सभा खाण्डेसराँय रायबरेली में नरेन्द्र सिंह नकुल के आमंत्रण पर पूज्य स्वामी भास्कर स्वरूप की अध्यक्षता में बडे़ ही आत्मीयता भरे वातावरण में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम का सुन्दर संचालन बैसवारे के वरिष्ठ गीतकार सतीश कुमार सिंह ने किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूज्य स्वामी जी ने कहा कि विकास के दौर में व्यवसाय अथवा अन्य किसी कारण से जो लोग शहरों में बस गए हैं उनको वर्ष में कम से कम एक बार ऐसा आयोजन करना चाहिए जिसमें गाँव के प्रत्येक व्यक्ति की उपस्थिति हो।इससे सम्बन्धों में मिठास बढेगी और लोग एक दूसरे के सुख दुःख से अवगत होंगे।
अपनापन बनाए रखने के लिए ऐसे आयोजन परमावश्यक हैं।कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट जनों को सम्बोधित करते हुए उन्नाव से पधारे शिक्षाविद, पत्रकारिता में अपना विशिष्ट स्थान रखने वाले नरेन्द्र सिंह भदौरिया ने कहा कि पुरानी पीढी को आने वाली पीढी पर अपने विचार बरबस थोपने नहीं चाहिए उन्हें कार्य करने की स्वतंत्रता देकर उनकी क्षमता से परिचित होना चाहिए।इससे वैचारिक मतभेद नहीं होंगे और स्नेह की प्रगाढ़ता बनी रहेगी।
इस अवसर पर पूज्य स्वामी जी ने अयोध्या से लाया हुआ राम जन्म भूमि का प्रसाद सभी को प्रदान किया।नकुल सिंह ने लगभग 55 विशिष्ट अतिथियों को उत्तरीय समर्पित कर सम्मानित करने का पुनीत कार्य किया।इस अवसर पर केशव कुमार सिंह, रमेश सिंह,बलदेव सिंह सागर, सन्तोष त्रिपाठी, राजेश यादव, भैरोंसिंह प्रधान बेहटा, डा.एम.डी.सिंह, लायक सिंह, राजकरन सिंह, स्वयम्बर सिंह,सन्तोष शुक्ल, संजय सिंह, फौजदार सिंह आदि की उपस्थिति ने कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की।