ग्रामीणों के विरोध पर लगी पतली पाइप डालने पर रोक

  • अधिकारी बोले की जाएगी उच्चाधिकारियों से बात

शिवगढ़ (रायबरेली) नुहरी सिंह का पुरवा मजरे जगदीशपुर में जल जीवन मिशन योजना के तहत बिछायी जा रही पाइप लाइन को लेकर ग्रामीणों व जल निगम विभाग के कर्मचारियों में कहां सुनी हो गई ग्रामीणों ने डाली जा रही पतली पाइप को लेकर विरोध करते हुए पाइप लाइन बिछाने के कार्य को बन्द करवा दिया है। सोमवार को नुहरी सिंह का पुरवा मजरे जगदीशपुर में जैसे ही पाइपलाइन बिछाने के लिए खुदाई शुरू हुई वैसे ग्रामीणों ने विरोध कर दिया ग्रामीण दुर्गा प्रसाद मौर्य, अंजनी कुमार अग्निहोत्री, सुशील विश्वकर्मा, शिव पलटन द्विवेदी सहित दर्जनों ग्रामीणों का कहना था कि इस गांव में 30 से 40 घर है 200 से अधिक टोटिया लगनी है। विभाग द्वारा 2 इंची पाइप डाली जा रही है।

2 इंची पाइप से सभी घर में आवश्यकता अनुसार पानी नहीं पहुंच पाएगा लोगों का कहना है कि 2 इंची पाइप की जगह 4 इंची पाइप डाली जाए इसी बात को लेकर 26 जनवरी को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए उच्च अधिकारियों से शिकायत की थी। मौके पर मौजूद जल निगम जेई आकिब अंसारी ने बताया कि जिस हिसाब से चार्ट बनाया गया था उसी हिसाब से पाइप डाली जा रही है। ग्रामीणों ने विरोध किया है इसको लेकर विभाग के उच्चाधिकारियों से बात की जाएगी जब तक के लिए कार्य को बंद करवा दिया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *