परिषदीय विद्यालयों में रहा छुट्टी जैसा माहौल
शिवगढ़ ( रायबरेली) सोमवार को शिवगढ़ क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय में छुट्टी जैसा माहौल रहा विद्यालय में छात्रों की संख्या बहुत कम रही समय 1:26 पर प्राथमिक विद्यालय नटई में महिला शिक्षक आकांक्षा शुक्ला व शुभ्रा अवकाश पर रही उनके स्थान पर रामपुर खास प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक राम समुझ मौर्या मौजूद रहे। विद्यालय में केवल पांच छात्र ही मौजूद रहे वह भी खेल रहे थे। समय 1:36 पर प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर में कुल 135 छात्र में से 13 छात्र मौजूद रहे वह भी टूटी टाइल्सों के साथ खेल रहे थे इंचार्ज प्रधानाध्यापक संतोष कुमार मौजूद रहे। समय 1:50 पर प्राथमिक विद्यालय राजापुर में शिक्षक शशिकांत बाजपेई व प्रेम नारायण मौजूद रहे, 107 छात्रों में से मात्र 15 छात्र ही मौजूद रहे वह भी अध्यापक की मौजूदगी में क्रिकेट खेल रहे थे। कंपोजिट विद्यालय पड़रिया में 190 छात्र में से मात्र 15 छात्र ही मौजूद रहे।
