शानू इलेवन शिवगढ़ ने रीवां को 7 विकेट से पराजित कर कप पर जमाया कब्जा
- हारने पर न तो हतास होना चाहिए और न ही जीतने पर घमण्ड़ : राज दीक्षित
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ नगर पंचायत के पहाड़़पुर में आयोजित श्री जमादार बाबा टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में शानू इलेवन शिवगढ़ ने आयांश ठाकुर क्रिकेट क्लब रीवां को 7 विकेट से पराजित कर कप अपने नाम कर लिया। गौरतलब हो कि चतुर्थ श्री जमादार बाबा टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच अयांश ठाकुर क्रिकेट क्लब रीवां व शानू इलेवन शिवगढ़ के मध्य खेला गया। शिवगढ़ ने टॉस जीत कर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया। खेल मैदान में उतरी रीवां टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 14.5 ओवर में 82 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। वहीं जवाब में उतरी शिवगढ़ टीम ने 11.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 7 विकेट से मैच जीतकर कप अपने नाम लिया। मैन ऑफ़ द मैच 3 विकेट लेने वाले गोरेलाल को दिया गया। वहीं 4 विकेट लेकर 41 रन बनाने वाले फरहान को रेंजर साइकिल देकर मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया।
बेस्ट बॉलर का खिताब 5 विकेट लेकर 2 मैडम ओवर डालने वाले नूरुल को दिया गया। वहीं 85 रन बनाने वाले गौरव को बेस्ट बैट्समैन के खिताब से नवाजा गया। रोमांचक कंमेन्ट्री जहाँ अवनीश शुक्ला द्वारा की गई, तो वहीं निष्पक्ष एंपायर की भूमिका राजन शुक्ला, दीपू मिश्रा ने निभाई,स्कोर की भूमिका शुभकान्त अवस्थी, रमाकांत मिश्रा,अमन रैना ने निभाई। फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाजसेवी राज दीक्षित हरियाणा वाले ने विजेता टीम को 21 हजार रुपए,उप विजेता टीम को 11 हजार रुपये नगद प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया। वहीं कुड़वावीर बाबा मेला कमेटी के संरक्षक पंडित गिरजाशंकर मिश्रा व विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित टोटल एनर्जी मार्केट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ के मैनेजर बी.के.अवस्थी ने विजेता-उपविजेता टीम को कप देकर सम्मानित किया।बी.के.अवस्थी ने कम्पनी की ओर से सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार के रूप में दीवार घड़ी, स्पोर्ट्स किट देकर सम्मानित किया।
हर साल की तरह इस भव्य प्रतियोगिता का आयोजन आशीष शुक्ला, अक्षय द्विवेदी, अंशुल अवस्थी, अंशुल बाजपेई, नीरज अवस्थी, राजेश त्रिवेदी,कृष्ण मोहन द्विवेदी, सुधीर पाण्डेय, मन्नी एंटरप्राइजेज शिवगढ़, पंडित गिरजा शंकर मिश्रा, शिवाकान्त अवस्थी, राकेश त्रिवेदी आदि लोगों द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि राज दीक्षित ने खिलाड़ियों का उत्सवर्धन करते हुए कहा कि खेल में हार जीत लगी रहती है। हारने पर न तो हतास होना चाहिए और न ही जीतने पर घमण्ड़। उन्होंने कहा कि गिरते हैं घुडसवार ही मैदाने जंग में,वे सख्श क्या गिरे जो घुटनों के बल चले। इस मौके पर राजकिशोर बाजपेई, रिपुसूदन मिश्रा,कोमल अवस्थी,दिलीप अवस्थी,हरिवंश द्विवेदी,जीतू शुक्ला,अंजनी अग्निहोत्री आदि लोग उपस्थित रहे।