आधार नम्बर एकत्रीकरण अभियान के तहत 07 व 21 अगस्त को विशेष कैंप का होगा आयोजन
रायबरेली 01 अगस्त 2022 : जनपद रायबरेली के फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज के लेक्चर थियेटर में मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) पूजा मिश्रा ने आधार नम्बर लिंक कराने के के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता शिविर का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एस0एल0 चांदवानी ने कहा कि सभी युवा मतदाता स्वयं तथा अपने पारिवारिक जनों का आधार मतदाता पहचान पत्र से लिंक करायें। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ए0डी0एम0 एफ0आर0 पूजा मिश्रा ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा जागरूक होकर आम मतदाताओं को स्वेच्छा से अपने – अपने आधार को लिंक कराने में आगे आये। मतदाताओं को आधार से लिंक कराने के उद्देश्य से कालेज की छात्र/छात्राओं द्वारा रंगोली, चार्ट पोस्टर गैलरी लगाई गयी जिसे सभी अतिथियों ने जमकर सराहना की।
अन्य पढ़े : छात्र-छात्राएं व युवा वर्ग के लोगों हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए किया गया जागरूक
आधार नम्बर एकत्रीकरण अभियान
अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) पूजा मिश्रा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र किए जाने की कार्यवाही 01 अगस्त 2022 से प्रारम्भ की जा रही है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 के नियम-23 के अनुसार सम्मिलित मतदाताओं द्वारा आधार नम्बर, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम, 1960 के उप नियम-26 बी द्वारा अधिसूचित फार्म-6बी में दिया जायेगा। विधानसभा निर्वाचक नामावली में शामिल मतदाताओं को आधार नम्बर दिए जाने हेतु ऑफलाइन तथा ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान की गयी है। ऑनलाइन फॉर्म-6बी भरने हेतु ईआरओ नेट, गरूणा, एनवीएसपी, बीएचए इत्यादि पर उपलब्ध रहेगा। ऑनलाइन फॉर्म-6बी जमा करने हेतु दो प्रकार की सुविधाएं दी गई है जिसमें स्व प्रमाणन एवं स्व प्रमाणीकरण के बिना सुविधाए है।
अन्य पढ़े : सेवा भारती और जेवीडी फाउंडेशन करेगा बड़ी संख्या में सफल किशोरियों को सम्मानित
अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) ने बताया है कि ऑफलाइन फॉर्म-6बी बी0एल0ओ0 द्वारा घर-घर भ्रमण के दौरान स्वेच्छा से मतदाताओं से एकत्र किये जायेंगे। उक्त के अतिरिक्त 07 अगस्त 2022 (रविवार) तथा 21 अगस्त 2022 (रविवार) को आयोजित विशेष कैम्प में भी फार्म-6बी मतदाताओं द्वारा जमा किए जा सकेंगे। आधार नम्बर प्राप्त करने का उद्देश्य मतदाता सूची में मतदाता की प्रविष्टियों का प्रमाणीकरण और भविष्य में मतदाताओं को बेहतर चुनावी सेवाएं प्रदान करना है। मतदाताओं द्वारा आधार नम्बर उपलब्ध कराना स्वैच्छिक है। मतदाता सूची में किसी भी प्रविष्टि को इस आधार पर अपमार्जित नहीं किया जायेगा कि मतदाता द्वारा आधार नम्बर प्रस्तुत/सूचित नहीं किया गया है। मतदाताओं से प्राप्त आधार नम्बर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा सुरक्षित रखा जाएगा किसी भी परिस्थिति में आधार नम्बर को सार्वजनिक नहीं किया जायेगा। यदि मतदाता की जानकारी को सार्वजनिक किया जाना आवश्यक है तो आधार विवरण को हटा दिया जायेगा अथवा उसे छुपा दिया जायेगा। फार्म-6बी में आधार नम्बर एकत्र करने के लिए मतदाता सूची में पंजीकृत 100 प्रतिशत मतदाताओं से संपर्क करने के लिए 31 मार्च, 2023 तक संभावित लक्ष्यों को निर्धारित किया गया है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा उक्त के अतिरिक्त आयोग द्वारा परिवर्धन/अपमार्जन/संशोधन इत्यादि से संबंधित फार्मों को परिवर्तित किया गया है। परिवर्तित फार्मों में से प्रथम बार आवेदन कर रहे नये मतदाताओं के पंजीकरण हेतु फार्म-6, निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित करने के प्रस्ताव पर आपत्ति हेतु तथा पूर्व से शामिल नाम को अपमार्जित करने हेतु फार्म-7 तथा निवास परिवर्तन/निर्वाचक नामावली में संशोधन/मतदाता पहचान पत्र का प्रतिस्थापन/दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हांकन हेतु फार्म 8 है। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा चार अर्हक तिथियां-01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर निर्धारित की गयी है। उक्त अर्हक तिथियों को या उससे पूर्व यदि कोई मतदाता 18 वर्ष की आयु पूर्ण करता है तो वह अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करा सकता है। सफल संचालन डॉ0 आजेन्द्र प्रताप सिंह व संयोजन एस0एस0 पाण्डेय प्रभारी मीना मंच द्वारा किया गया। आयोजित कार्यक्रम के दौरान रंगोली बनाने वाली छात्राओं को विद्यालय के प्रचार्या शिक्षकों द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में कालेज के प्रबन्धमंत्री इंजी0 अतुल भार्गव, कालेज प्राचार्य डॉ0 यामिनी शर्मा, डॉ0 कविता दुबे, आयोजित कार्यशाला संयुक्त मंत्री प्रबन्ध समिति डॉ0 एस0 के0 पाण्डेय, प्रबन्ध समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव भार्गव, तहसीलदार सदर उमेशचन्द्र, नायब तहसीलदार डॉ0 बृजेश कुमार आदि द्वारा सैकड़ो छात्र-छात्राओं व युवाओं से आधार लिंक के लिए जागरूक किया गया। इस मौके पर कालेज स्टाफ व टीचर्स आदि उपस्थित रहे।