कहीं गर्मी से लोग बेहाल, कहीं बारिश ने मचाई तबाही, 39 हजार 558 बेघर
एक तरफ जहां लोग गर्मी से बेहाल है, आसमान से सूरज आग उगल रहा है. वहीं दूसरी तरफ देश के कई राज्यों में बारिश ने तबाही मचा रखी है. जी हां उत्तर और पश्चिम भारत इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. लेकिन इस बीच असम, कर्नाटक और केरल में हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है. बेंगलुरु में भी बुधवार को बूंदाबांदी हुई.
हालांकि, इससे पहले मंगलवार देर रात शहर में हुई भारी बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. भारी बारिश और जल जमाव की वजह से बेंगलुरु केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (केआईएएल) राजमार्ग पर ट्रैफिक जाम के कारण दो घंटे से अधिक समय तक वाहन सड़कों पर फंसे रहे.
आपको बता दें कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बेंगलुरु में अगले तीन दिनों तक बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ ही आईएमडी ने कर्नाटक के तटीय जिलों और पहाड़ी क्षेत्रों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.