तेल स्पेलर चक्की व आटा चक्की में शार्ट सर्किट से लगी आग, लाखो का सामान जलकर खाक

रिपोर्ट – टी पी यादव 

महराजगंज रायबरेली:  कस्बा स्थित एक तेल स्पेलर चक्की व आटा चक्की में शार्ट सर्किट से आग लग गयी इससे पहले कि लोगो को जानकारी हो दुकान के अन्दर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया तो वहीं लगी लोहे की स्पेलर मशीन व दुकान का शटर भी आग का गोला बन गयी ।

जानकारी होते ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने बड़ी मसक्कत के साथ आग पर काबू पाया। दुकान में आग लगने से लगभग 4 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया गया है।

बताते चलें कि बावन बुजुर्ग बल्ला निवासी अनिल पुत्र माता प्रसाद की तेल पेरने की चक्की (स्पेलर) व आटा चक्की कस्बे के बछरावां मार्ग पर देशी शराब की दुकान के सामने स्थित है। बीती रात दुकान का काम समाप्त कर सभी घर चले गये।

सुबह 6 बजे आस पास के लोगो ने देखा तो उसकी दुकान से धुआं उठ रहा था पास जाने पर पता चला कि पूरा शटर जलकर लाल हो गया है। पड़ोसियों ने तत्काल अनिल के साथ साथ फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

सूचना के आधे घण्टे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मसक्कत कर दुकान की आग बुझाई। दुकान के मालिक अनिल ने बताया कि दुकान के अन्दर लगभग 10 टीन सरसों का तेल, एवं ग्राहकों का लगभग 2 कुन्तल सरसों , लगभग 6 कुन्तल आटा दुकान में रखा था जो जलकर राख हो गया यही नही दुकान के अन्दर लगी तेल व आटा चक्की दोनेा पूरी तरह से जल गयी है जिससे उनका लगभग 4 लाख का नुकसान हुआ है।

सूचना पर पहुंची राजस्व की टीम ने भी मौका मोआयना कर अपनी रिपोर्ट उपजिलाधिकारी को सौंप दी है। उपजिलाधिकारी धीरज श्रीवास्तव ने शासन से मिलने वाली सहायता राशि जल्द दिलाये जाने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *