कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अतुल सिंह ने कई विद्यालयों में पहुँचकर किया ध्वजारोहण
श्री डेस्क : कांग्रेस प्रदेश सचिव एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अतुल सिंह ने विधानसभा ऊंचाहार के माँ तुलसी शिक्षा निकेतन,BDS पब्लिक स्कूल,जे.पी पब्लिक स्कूल आदि स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर अतुल सिंह ने कहा कि देश को आज़ाद कराने में अमर शहीदों के बलिदान को हम सबको याद रखना चाहिए,कि किस तरह हमारे पूर्वजों ने इस देश को आज़ादी दिलायी|आज हम सब जो आज़ाद भारत में साँस ले रहे हैं,इसमें सबसे बड़ा योगदान महात्मा गांधी जी का है|चंद्रशेखर आज़ाद,भगत सिंह,बटुकेश्वर दत्त,अशफाक उल्ला ख़ाँ सहित सभी शहीदों का विशेष योगदान है|विद्यालय के उत्कृष्ट छात्र छात्राओं को श्री सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया|इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला सचिव शैलेन्द्र सिंह,किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव आर.के सिंह,बलदेव सिंह,गिरधारी लाल यादव,जे.पी त्रिपाठी,कप्तान सिंह,गोलू अग्रहरि,पप्पू मिश्रा,रवि सिंह,देवेन्द्र चौहान,डॉक्टर राकेश यादव,अभिषेक सिंह,विकास पांडेय,विनोद यादव,अरुण पटेल,शिवराम यादव आदि लोग उपस्थित थे|