भारत विकास परिषद की चित्रकला प्रतियोगिता में राइजिंग चाइल्ड के बच्चे हुए पुरुस्कृत
श्री डेस्क : भारत विकास परिषद शाखा रायबरेली के संस्कृति सप्ताह कार्यक्रम के चौथे दिन शहर के प्रभुटाउन स्थित राइज़िंग चाइल्ड स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ पत्रकार पुलक त्रिपाठी ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। परिषद के पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्निहोत्री ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया तथा संस्कृति सप्ताह में चल रहे कार्यक्रमों का विवरण सप्ताह संयोजिका सीमा श्रीवास्तव के द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में परिषद के अध्यक्ष गजानन ख़ुबेले, डॉ. अमिता ख़ुबेले, डॉ. आर. बी. श्रीवास्तव, उमेश अग्रवाल, डॉ. चम्पा श्रीवास्तव, नवल किशोर बाजपेयी का सहयोग सराहनीय रहा।
दो आयु वर्गों में सम्पन्न हुई चित्रकला प्रतियोगिता में आराध्या साहू और एंजल पटेल ने बाजी मारते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं ओशिका और आयुष द्वितीय तथा वैदेही और हीरल तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम में राइज़िंग चाइल्ड स्कूल के प्रबंधक अरविंद श्रीवास्तव ने विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रह कर बच्चों को पुरुस्कार प्रदान किए। कार्यक्रम संयोजिका रंजना जैन और सह-संयोजक विवेक सिंह ने सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के नियमों से अवगत कराया।
निर्णायक के रूप में कमला फ़ाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह, कैनवास क्लब के अध्यक्ष अभिषेक वर्मा और कंचन उपाध्याय ने उपस्थित रह कर बच्चों की प्रतिभा का सूक्ष्म अध्ययन कर उन्हें अंक प्रदान किए। कार्यक्रम का संचालन प्रभात श्रीवास्तव एवं विवेक सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। परिषद की सचिव वाणी पांडेय, राकेश कक्कड़, राकेश मिश्रा, संयोजिका अंजू बाला मौर्य, नीलिमा श्रीवास्तव, कमलेश श्रीवास्तव, राजाराम मौर्य, पवन श्रीवास्तव, शशि अग्निहोत्री, कंचन श्रीवास्तव, देवेंद्र श्रीवास्तव, विनोद दुबे, अर्चना माहेश्वरी, निशा सिंह, गंगा श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थित रहें।